यहाँ “बोल बम बोल बम” भजन के संपूर्ण बोल दिए गए हैं:
बोल बम, बोल बम, बोल बम, बोल बम
हर हर बम, बम बम, हर हर बम, बम बम
बोल बम, बोल बम, बोल बम, बोल बम
शिव के भक्तों की है ये टोली, गूँज उठे हर गली मोहल्ले
हर हर बम बम के नारों से, गूँज उठे ये अम्बर तले
बोल बम, बोल बम, बोल बम, बोल बम
कांवड़ लेकर चल पड़े हैं, शिव के दर पर शीश झुके हैं
जल चढ़ाने हम जा रहे हैं, भोले बाबा के द्वार चले हैं
बोल बम, बोल बम, बोल बम, बोल बम
गंगा मैया के पावन जल से, शिव का अभिषेक करेंगे हम
हर हर महादेव के जयकारे, बाबा का नाम जपेंगे हम
बोल बम, बोल बम, बोल बम, बोल बम
भस्म रमाए, गले में नाग, जटाओं में गंगा धारे हैं
त्रिशूलधारी, डमरू वादन, भोलेनाथ सबसे न्यारे हैं
बोल बम, बोल बम, बोल बम, बोल बम
मन से जो भी शिव को माने, उसके हर कष्ट दूर होते हैं
भोले की महिमा जो भी गाए, उसको भवसागर से पार होते हैं
बोल बम, बोल बम, बोल बम, बोल बम
कैलाश के वासी महादेव, भक्तों के हैं पालनहार
हर हर महादेव का जाप करें, हर दिन हो मंगलमय संसार
बोल बम, बोल बम, बोल बम, बोल बम
यह भजन भगवान शिव की भक्ति और “कांवड़ यात्रा” की महिमा को दर्शाता है। इसे गाने से भक्ति और उत्साह का अनुभव होता है। 🙏