शिव भोला भंडारी shivji bhajan lyrics in hindi

यहाँ “शिव भोला भंडारी” भजन के संपूर्ण बोल दिए गए हैं:


शिव भोला भंडारी, तेरा ही सहारा है
जग में तू ही पालनहारी, तेरा ही सहारा है
शिव भोला भंडारी, तेरा ही सहारा है


भक्तों का तू रखवाला, संकट हरने वाला है
जग का सारा बोझ उठाया, शंकर नाम तुम्हारा है
शिव भोला भंडारी, तेरा ही सहारा है


गंगा तेरी जटाओं में बहती, चंद्र माथे पर शोभा पाता है
डमरू की तेरे गूंज से ही, सारा जग ये नाच उठता है
शिव भोला भंडारी, तेरा ही सहारा है


भस्म लगाए भोले भंडारी, तांडव नृत्य दिखाते हो
नंदी पर सवार हो भोले, सबके दुख मिटाते हो
शिव भोला भंडारी, तेरा ही सहारा है


शिव की महिमा अपरंपार, त्रिशूलधारी है आधार
संकटमोचन, करुणानिधान, तेरा नाम बड़ा सुखकार
शिव भोला भंडारी, तेरा ही सहारा है


जो भी सुमिरन करता है तेरा, उसके सब कष्ट मिट जाते हैं
तेरे चरणों में जो आ जाता, उसको भवसागर से पार लगाते हैं
शिव भोला भंडारी, तेरा ही सहारा है


यह भजन भगवान शिव की महिमा का गान है, जिसमें उनकी दया, कृपा और शक्ति का वर्णन किया गया है। इसे गाने से मन को शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है। 🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This website uses cookies to ensure you get the best experience. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies and our GDPR compliance. Learn more.

Scroll to Top