यहाँ “हर हर महादेव” भजन के संपूर्ण बोल दिए गए हैं:
हर हर महादेव
हर हर महादेव
जय शिव ओंकार महादेव
शिव शंकर महादेव, शिव शंकर महादेव
हर हर महादेव
शिव शंकर महादेव
भोलेनाथ के भक्तों के तुम हो सखा
सभी के दुखों को हरते हो तुम महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव
जटा में गंगा बहाए, त्रिशूल धारी महादेव
भस्म लपेटे अंगों पर, डमरू बजाए महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव
सर्पों की माला पहने, चंद्रमा सिर पर सजे
जिनके दर्शन से भक्तों के जीवन में रंग लगे
हर हर महादेव
हर हर महादेव
कैलाश पर्वत के वासी, महादेव शिव शंकर
भोलेनाथ के भक्तों के संकटों का नाश करें
हर हर महादेव
हर हर महादेव
जो भी शिव का स्मरण करे, उसका हर दुख दूर हो जाए
सच्चे दिल से जो शिव शरण में आए, वो भवसागर से पार हो जाए
हर हर महादेव
हर हर महादेव
यह भजन भगवान शिव की महिमा का गान है, जो उनकी शक्ति, कृपा, और भक्तों के प्रति प्रेम को व्यक्त करता है। इसे गाने से मन को शांति और भक्ति का अनुभव होता है। 🙏