गजानन तुम हो महान भजन के बोल

गजानन तुम हो महान,
सभी देवों में हो प्रधान।
गजानन तुम हो महान,
सभी देवों में हो प्रधान।
मूषक वाहन है तुम्हारा,
गज मुख है प्यारा।
माता-पिता के हो राजदुलारे,
गुणगान करें तुम्हारे।
गजानन तुम हो महान,
सभी देवों में हो प्रधान।
रिद्धि-सिद्धि के दाता,
संकट हरने वाले।
दुखियों के तुम साथी,
सब कष्ट मिटाने वाले।
गजानन तुम हो महान,
सभी देवों में हो प्रधान।
शिव-पुत्र हो, पार्वती नंदन,
सबके सुखदाता।
तेरा नाम जपे जो भक्त,
उसकी नैया पार लगाता।
गजानन तुम हो महान,
सभी देवों में हो प्रधान।
मंगल मूर्ति मोदक भोग,
लड्डू से है तेरा स्नेह।
विघ्नों का हरते नाश,
शुभता का करते प्रवेश।
गजानन तुम हो महान,
सभी देवों में हो प्रधान।
भजें तुम्हें जो श्रद्धा से,
उनके सभी काम हों पूरे।
तेरा स्मरण जो करता,
उसके संकट सब दूर करें।
गजानन तुम हो महान,
सभी देवों में हो प्रधान।
जय गणपति बप्पा मोरया!